यूको बैंक ने मनाया अपना 83 वां स्थापना दिवस

बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों के साथ बेहतर सेवा का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:30 PM

बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों के साथ बेहतर सेवा का लिया संकल्प पूर्णिया. यूको बैंक के 83 वां स्थापना दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज शाखा में ग्राहक तथा बैंक पेंशनर्स की एक बैठक हुई. इस अवसर पर बैंक के वरीय प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कोलकाता में हुई थी और तब से लेकर आजतक बैंक ने कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र सहित प्रमुख शहरों और विदेशों में अपनी शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए विशेष है क्योंकि हम अपने बैंक की 83 गौरवशाली वर्षों की विरासत का जश्न मना रहें हैं तथा ग्राहकों की सेवा और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अटूट रखें हैं. बैंक इस वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं, व्यवसाय ऋण, खुदरा ऋण और शिक्षा ऋण को अच्छे ग्राहकों को वितरित करने का भरपूर प्रयास कर देश के प्रगति में अपनी सहभागिता निभा रहें हैं. उन्होंने बैंक में उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया और कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ भी ग्राहकों को लेना चाहिए. इस अवसर पर यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रणजीत कुमार झा ने कहा कि बैंक द्वारा यूको मोबाइल ऐप,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड और यूको सिक्योर सुविधा प्रदान की गयी है जिसका लाभ लेकर ग्राहक लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. ग्राहक जय प्रकाश झा में बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवा की तारीफ की. इस मौके पर बैंक के आशीष कुमार, प्रियंका कुमारी, रश्मि कुमारी, मधु कुमारी, देवेंद्र कुमार, यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन राज्य संगठन सचिव ए के बोस, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक तिवारी, ललन पाण्डेय, राजेंद्र चौहान,संजय कुमार रेणु, मनोज कुमार प्रसाद, बैंक ग्राहक पूर्व प्रो वाइस चांसलर जय प्रकाश झा, ब्रह्मदेव सिंह, रविन्द्र मोहन दुबे, रामानंद सिंह, कुमार चमन, छाया कुमारी भी मौजूद थे. फोटो-7 पूर्णिया 4- मौके पर उपस्थित बैंक पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version