पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के निदेश के आलोक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच एवं मूल्यांकन के लिए अब अनुमंडलीय स्तर पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर प्रत्येक सप्ताह धमदाहा एवं बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को जबकि बायसी अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को आयोजित की जाएगी.साथ ही पूर्णिया सदर हेतु दिव्यांगता कैंप पूर्व से हीं, एनसीडी क्लीनिक, जीएमसीएच कैम्पस में निर्धारित है जो माह के प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को किया जाता है, जो पूर्वव्रत चलता रहेगा. उपरोक्त तिथि के अतिरिक्त लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निष्पादन हेतु 6 अक्टूबर से लगातार सभी कार्य दिवस में विशेष कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज तक 4155 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. 11 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक सभी प्रखंडों में यूडी आइडी कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 1733 आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें सभी का यूडी आइडी निर्माण त्वरित गति से किया जा रहा है. अभी तक कुल 19480 दिव्यांगजनों का यूडी कार्ड निर्गत किया जा चुका है.
यूडीआइडी कार्ड क्या है?
यूडीआइडी कार्ड या विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने और प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के लिए की गई एक पहल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है