डेटा मीसिंग के बीच कल यूजी आर्टस की मेरिट लिस्ट जारी करेगा पूर्णिया विवि
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. ऑनलाइन आवेदन करनेवाले कई छात्र-छात्राओं का डेटा मीसिंग रहने के बीच पूर्णिया विवि की ओर से कल स्नातक कला में नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इस संबंध में पूर्णिया विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि 5 जुलाई को स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला संकाय में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि यूएमआइएस के स्तर मीसिंग डेटा रिकवर करने की कवायद चल रही है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अधीन सीमांचल के 34 कॉलेज में कुल 46 हजार सीट है. नामांकन के लिए करीब 65 हजार छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. साइंस व कॉमर्स का मेरिट लिस्ट घोषित कर पूर्णिया विवि ने नामांकन शुरू कर दिया है. लेकिन स्नातक आर्टस में नामांकन उसके लिए चुनौतीपूर्ण है. असल में स्नातक आर्टस में सीटों के मुकाबले अभ्यर्थियों की तादाद लगभग दोगुनी है. ऐसे में मेरिट लिस्ट त्रुटिहीन रहने पर ही पारदर्शी तरीके से नामांकन संभव है. फोटो. 3 पूर्णिया 1 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है