परीक्षा विभाग में जेनरेटर लगाने को विवि को दिया अल्टीमेटम
छात्र राजद
पूर्णिया. छात्र राजद की पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई ने कुलानुशासक को एक आवेदन देकर परीक्षा विभाग ने जेनरेटर लगाने की मांग दोहरायी. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि छात्र राजद की ओर से बार बार मांग करने के बावजूद परीक्षा विभाग में जेनरेटर की सुविधा नदारद है. छात्र राजद ने तीन दिनों का अल्टीमेटम विश्वविद्यालय को दिया है. इस अवसर पर छात्र राजद प्रधान महासचिव चाहत यादव ,मीडिया प्रभारी करण यदुवंशी ,मिहिर सिंह, आयुष कुमार ,आदित्य सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है