14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ दो काम करने में पूर्णिया विवि का यूएमआइएस अक्षम

चंद मिनट में बदलना पड़ गया वोकेशनल में नामांकन का कार्यक्रम

– चंद मिनट में बदलना पड़ गया वोकेशनल में नामांकन का कार्यक्रम पूर्णिया. एक साथ दो काम करने में पूर्णिया विश्वविद्यालय का यूएमआइएस अक्षम है. यही कारण है कि पूर्णिया विवि को चंद मिनटों में ही यूजी वोकेशनल कोर्सेस में नामांकन को लेकर निर्धारित कार्यक्रम बदलना पड़ गया. दरअसल, विवि नामांकन समिति की बैठक में तय हुआ कि बीबीए, बीसीए और सीएनडी में नामांकन के लिए एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लिया जाये. इस निर्णय को लेकर जहां डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने मीडिया से शेयर किया वहीं विवि की ओर से एक अगस्त से ऑनलाइन अप्लाइ की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. हालांकि कुछ देर बाद डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि एक अगस्त के बदले 3 अगस्त से आनॅलाइन अप्लाइ होगा. उन्होंने बताया कि यूएमआइएस दो दिन तक अन्य कार्य में लगा हुआ. इसलिए यूएमआइएस एजेंसी ने दो दिन बाद नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ शुरू करने का आग्रह किया है. इसे देखते हुए बीबीए, बीसीए और सीएनडी में नामांकन के लिए 3 अगस्त से आनॅलाइन अप्लाइ लिये जाने का निर्णय लिया गया है. चांसलर पहले ही कर चुके हैं आगाह पूर्णिया विवि में आयोजित सीनेट बैठक के दौरान गवर्नर सह चांसलर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर पहले ही आगाह कर चुके हैं कि यूएमआइएस सेवा के लिए किसी बाहरी एजेंसी पर निर्भरता समाप्त करे. चांसलर ने कहा कि बाहरी एजेंसी के कारण ही नामांकन, परीक्षा और परीक्षाफल में देर होती है. इसलिए विवि को अपना सर्वर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए. गलतियों पर परदा डालने की पुरानी परंपरा पूर्णिया विवि में यूएमआइएस की लापरवाहियों पर परदा डालने की पुरानी परंपरा रही है. हाल में ही विवि परीक्षा विभाग के गोपनीय सेल का मामला चर्चा में आया. वहां यूएमआइएस कर्मी मौजूद रहते हैं. विवि ने गोपनीय सेल की सुरक्षा मजबूत कर दी मगर यह पड़ताल नहीं की कि गोपनीय सेल में काम करते हुए यूएमआइएस कर्मियों की बाहरी व्यक्तियों से आमदरफ्त पहले भी रही है या नहीं. ———————— फोटो. 1 पूर्णिया 8 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें