22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन को सौंपा मांगपत्र

बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

पूर्णिया. अपनी बीस सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पूर्णिया जिला शाखा की बैठक जिला प्रतिरक्षण सभागार में शनिवार को हुई. बैठक में संघ से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और सिविल सर्जन पूर्णिया के माध्यम से अपनी मांगों का संलेख मुख्यमंत्री मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गया. बैठक में संगठन के संचालन को लेकर भी बातें की गयीं जिसमें सभी प्रखंडों में चुनाव की तिथि निर्धारित कर चुनाव कराने पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सुशील झा, संयोजक ताज बाबु, शिवकुमार राजपाल, पंकज कुमार राय, अध्यक्ष दीपक कुमार, संयुक्त मंत्री राजकुमार भारती, मंत्री विशेष शाखा शंभू ठाकुर, अध्यक्ष विशेष शाखा राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह, संघर्ष मंत्री फैयाज आलम, सदस्य तथा अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. इनकी मांगों में मुख्य रूप से एन०एच०एम० संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को अविलम्ब सम्मानजनक समझौता कराने, महिला स्वास्थ्य कर्मियों साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, आठवें वेतन पुनरीक्षण समिति का गठन, ठेका-संविदा की बहाली पर रोक लगाने एवं स्वीकृत रिक्त पदों पर नियमित बहाली, कर्मियों का वेतन / मानदेय माह के अंतिम तिथि को भुगतान, स्मार्ट फोन से फेस अटेन्डेन्स सिस्टम के आदेश को अविलम्ब निरस्त करने, बकाये मानदेय का अद्यतन भुगतान किये जाने, आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलिटेटरों व वैक्सीन कुरियरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित प्रोन्नति के पदसोपानों के अनुसार पदों का सृजन / पृथक्कीकरण कर वरीयता के आधार पर वरीय पदों पर पदस्थापन, वेतन तथा सुविधाओं से जुड़ी मांगें आदि शामिल रहीं. इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष ममता, आशा एवं अन्य कर्मियों ने नारेबाजी भी की. मौके पर सुशील कुमार झा, ताज बाबु, शिवकुमार राजपाल, पंकज कुमार राय, दीपक कुमार, राजकुमार भारती, शंभू ठाकुर, राजीव रंजन, अरुण सिंह, फैयाज आलम, भवतारिणी शरण, नीलम झा, मनोरमा देवी, ललिता देवी, नीलमणि सिंह, नवीन सिन्हा, डोली, पूनम, माला, अनिता, रीता सहित सभी प्रखंडों से आयी आशा, ममता एवं कोरियर उपस्थित रहे. फोटो. 18 पूर्णिया 13- मांगों को लेकर नारेबाजी करते ममता, आशा एवं अन्य कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें