9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी में उलझे पूर्णिया विवि ने बढ़ायी नामांकन की तारीख

प्रथम मेधा सूची पर पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन

– अब 23 अक्टूबर तक प्रथम मेधा सूची पर पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन पूर्णिया. स्नातकोत्तर सत्र 2024-28 में नामांकन से पहले स्नातक के मूल अंकपत्रों की जांच से मिले फीडबैक पर पूर्णिया विवि सकते में है. एक ओर जहां पूर्णिया विवि ने यूएमआइएस का बचाव करते हुए सीमांचल के साइबर कैफे संचालकों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, वहीं स्नातकोत्तर सत्र 2024-28 में प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तारीख विस्तारित कर दी है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातकोत्तर सत्र 2024-28 में प्रथम मेधा सूची के आधार पर 23 अक्टूबर तक नामांकन लिया जायेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि ने ऑनलाइन आवेदन के आधार पर पहली मेधा सूची बनायी है. हालांकि ऑनलाइन आवेदन में दर्ज प्राप्तांक और वास्तविक प्राप्तांक में जमीन-आसमान का अंतर रहने के कारण मेधा सूची ही प्रभावित हो गयी है. इस उलझन से उबरने के लिए पूर्णिया विवि हरसंभव उपाय कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें