– यूजी सेमेस्टर वन का परीक्षा परिणाम घोषित करने में सूबे में हुआ फर्स्ट पूर्णिया. सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने के महज 32 दिन में 38 कॉलेज के करीब 36 हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट देकर पूर्णिया विवि ने नया रिकॉर्ड बनाया है. स्नातक प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की यह परीक्षा पिछले 10 दिसंबर को समाप्त हुई थी. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा और विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय के नेतृत्व में परीक्षा विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य किया. शनिवार को पूर्णिया विवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट की घोषणा कर दी. यह जानकारी देते हुए विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा 27 नवंबर से प्रारंभ हुई थी. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने के साथ ही मूल्यांकन कार्य पर फोकस कर दिया गया. मूल्यांकन और सारणीयन के बाद परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अधीन 34 डिग्री कॉलेज थे. मगर इसी सत्र में चार नये कॉलेज को मान्यता मिली. इनमें से एक कॉलेज को तब मान्यता मिली जब परीक्षा प्रपत्र भराये जा रहे थे. इसके बावजूद विवि परीक्षा विभाग ने लंबित करने की बजाय परीक्षा समय पर ले ली. फोटो. 11 पूर्णिया 6 परिचय-पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है