कन्या उत्थान की राशि दिलाये विवि
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
पूर्णिया. छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2018-2021, 2019-2022 और 2020-2023 की छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर वेरिफाई कर दिया गया है. हालांकि 10 महीने बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिला है. इसे लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय से मांग की है कि बिहार सरकार के संबंधित विभाग से जानकारी ली जाये कि भुगतान में देर किसलिए हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है