पैसेंजर ट्रेन से टकराने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी. सरसी थानांतर्गत कुशहा रेलवे पुल के समीप मंगलवार की सुबह रेलवे पोल संख्या 30 /5-6 के बीच एक अज्ञात 60 वर्ष के व्यक्ति की ट्रेन से धक्का लगने से मौत हो गई. मंगलवार की सुबह बिहारीगंज पैसेंजर ट्रेन से यह हादसा हुआ. पुलिस को शव की तलाशी लेने पर कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ. अज्ञात शव को पंचनामा कर सरसी पुलिस थाने पर लायी. थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने बताया कि एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव कुशहा समीप रेलवे पुल से बरामद हुआ है. मृतक का कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे रखा जाएगा. पहचान नहीं होने पर सरकार के प्रावधान अनुसार दाहसंस्कार कर दिया जाएगा. हालांकि शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. फोटो परिचय:- 3 पूर्णिया 8- घटनास्थल पर पंचनामा करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है