ठंड लगने से अज्ञात महिला की मौत, खेत से शव बरामद
खेत से शव बरामद
प्रतिनिधि, कसबा. प्रखंड के सौंठा में ठंड लगने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. कसबा पुलिस ने थानाक्षेत्र के सौंठा स्थित सौरा नदी के किनारे एक खेत से गुरुवार को महिला का शव बरामद किया. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि सौरा नदी के किनारे बसे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला का शव किसान मो अनिस के खेत में है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि महिला विक्षिप्त थी और भीख मांगकर खाती थी. बीती रात्रि घने कोहरे व ठंड की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग थानों में महिला का शव की पहचान के लिए फोटो शेयर किया गया है ताकि अज्ञात महिला के शव की पहचान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है