नासिर पठान बनकर महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी, UP पुलिस ने असली शातिर को बिहार से किया गिरफ्तार

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से आयुष कुमार जायसवाल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस युवक को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

By Paritosh Shahi | January 5, 2025 4:25 PM

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को उड़ाने की धमकी देनेवाले एक युवक को यूपी पुलिस ने भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल कुछ दिनों पूर्व शोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी दिया था. जिसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देनेवाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार करते हुए अपने साथ लेकर चली गयी.

काफी शातिर है आयुष जायसवाल

सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देनेवाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है. गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है. गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है. पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधों के बारे में भी काफी गहराई से जांच मे जुट गयी है.

प्रयागराज से आये यूपी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी दी गयी. इसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा धमकी देनेवाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलाने वाले के संबंध में जांच शुरू किया गया. प्रयागराज से आयी पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करके हुए उसे अपने साथ लेकर चली गयी.

धमकी देने के बाद आयुष चला गया था नेपाल

बीते 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर प्रयागराज महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था. आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गया था पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है. पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गयी है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गयी है.

क्या बोले पूर्णिया एसपी

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय कुमार ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच किये जायेंगे. फेक आईडी बनाकर कुम्भ मेला उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके खिलाफ यूपी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था. 

इसे भी पढ़ें: Purnia news : सब्जियों के भाव औंधे मुंह गिरे, गृहणियों को मिली राहत

Next Article

Exit mobile version