तीन लीटर डीजल कम रहने पर पंप पर हंगामा, पहुंची पुलिस

पहुंची पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 6:13 PM
an image

श्रीनगर. जगेली पेट्रोल पंप में नोजल मैन की लापरवाही से एक ग्राहक को दिये गये डीजल में तीन लीटर कम रहने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. खुट्टी हसेली पंचायत के चिलमारी गांव निवासी जियाउल हक एवं मोहम्मद रहमत डीजल लेने के लिए जगेली चौक पेट्रोल पंप आये थे. उन्होंने बताया कि 1900 रुपया का डीजल लिया था. जब डीजल लेकर घर पहुंचे तो मापी करने पर पता चला कि ड्रम में मात्र 17 लीटर तेल है. दोनों ने पेट्रोल पंप पहुंच कर इसकी शिकायत की. इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि हंगामा शुरू हो गया. मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया.थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है .आवेदन आएगा तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं पेट्रोल पंप मलिक शंभू शर्मा ने बताया कि तीन लीटर तेल कम देने की शिकायत ग्राहकों द्वारा की गई है. नोजल मैन को हटा दिया गया है. ग्राहकों से बार-बार जीरो देखकर तेल लेने को कहा जाता है परंतु ग्राहक जीरो नहीं देखते हैं. फोटो. 26 पूर्णिया 24 परिचय- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version