Purnia news : प्रसूता की मौत पर निजी नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़

बनमनखी नगर परिषद वार्ड चार स्टेशन रोड स्थित मनीषा हेल्थकेयर निजी क्लीनिक में बीती देर रात प्रसूता की मौत पर मृतका के परिजनों हंगामा व तोड़फोड़ किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:42 PM

बनमनखी. बनमनखी नगर परिषद वार्ड चार स्टेशन रोड स्थित मनीषा हेल्थकेयर निजी क्लीनिक में बीती देर रात प्रसूता की मौत पर मृतका के परिजनों हंगामा व तोड़फोड़ किया. मृतका अंजली देवी पिपरा वार्ड नौ निवासी नुनुलाल साह की पुत्री थी. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रसूता के परिजनों ने आवेदन प्राप्त दिया है, जिसके आलोक में मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मनीषा हेल्थ केयर क्लीनिक के डायरेक्टर अनिल मेहरा ने बताया कि परिजनों ने रविवार 10:00 बजे रात्रि में पेशेंट को लेकर आया था. क्लीनिक द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. सोमवार सुबह 7:00 बजे के आसपास बच्चा इशू हुआ. पेशेंट के शरीर में ब्लड की कमी थी और पेशेंट को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. लेकिन पेशेंट को एक बजे क्लीनिक से परिजन निकले और पूर्णिया पहुंचने-पहुंचते पांच बजा दिया. इस बीच पेशेंट की मौत हो चुकी थी. पेशेंट का परिजनों ने हमारे क्लीनिक पर आकर हो हंगामा किया. क्लीनिक में तोड़फोड़ की. मेरे स्टाफ के साथ को मारपीट किया की. मेरे क्लीनिक से 70000 लूट लिया. अभी हमने थाना में आवेदन नहीं दिया है. इधर, मृतका के परिजन ने बताया कि पिपरा वार्ड नौ निवासी नुनुलाल साह की पुत्री अंजली देवी का प्रसव कराने अनुमंडलीय अस्पताल लाये थे. अंजली देवी के साथ में पति दिनेश साह उसकी मां और आशा कर्मी थी. परिजन का आरोप है कि आशा के आग्रह पर अस्पताल से मनीषा हेल्थ केयर निजी नर्सिंग होम में अंजली देवी को रविवार देर शाम भर्ती करवाया था. नर्सिंग होम के डॉक्टर ने कहा कि नॉर्मल डेलीवरी करवा देंगे. सोमवार की सुबह 7.30 बजे तक नॉर्मल डेलीवरी नहीं होने पर ऑपरेशन हुआ. प्रसव के बाद ब्लीडिंग नहीं रुक रहा था. प्रसूता की स्थिति काफी बिगड़ने लगी थी. फिर भी चार घंटे तक रोक कर रखा. सोमवार को 1.30 बजे पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. सोमवार की देर रात शव को लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे. उग्र भीड़ तोड़फोड़ पर उतारू हो गयी. इस दौरान नर्सिंग होम के स्टाफ से झड़प भी हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया. हंगामा शांत होने पर पुलिस ने परिजन को शव को लेकर दाहसंस्कार के लिए भेज दिया. मृतका के परिजन ने बताया कि नर्सिंग होम के डॉक्टर के खिलाफ थाने को लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version