12वीं सेंटअप परीक्षा के दौरान पूर्णिया कॉलेज में हंगामा, परीक्षा नियंत्रक से नोकझोंक

बारहवीं सेंटअप परीक्षा के दौरान रविवार को पूर्णिया कॉलेज के परीक्षा विभाग में हंगामा खड़ा हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:29 PM

– पूर्व निर्धारित परीक्षा को अचानक दो दिन पहले लेने पर आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे थे छात्र नेता – कॉलेज परीक्षा विभाग में परीक्षा नियंत्रक और छात्र नेताओं में हुई जमकर बहस पूर्णिया. बारहवीं सेंटअप परीक्षा के दौरान रविवार को पूर्णिया कॉलेज के परीक्षा विभाग में हंगामा खड़ा हो गया. कॉलेज परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार सेन के साथ छात्र नेताओं की जमकर नोकझोंक हुई. दरअसल, 26 नवंबर की पूर्वनिर्धारित परीक्षा की तिथि परिवर्तित कर दो दिन पहले रविवार के दिन ही परीक्षा लिये जाने पर छात्र नेता आपत्ति करने पहुंच गये. परीक्षा विभाग में छात्र नेताओं के घुसने को लेकर कॉलेज परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार सेन से छात्र नेताओं की बहस शुरू हो गयी और देखते ही देखते माहौल हंगामेदार हो गया. हालांकि, प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा ने छात्र नेताओं से बात कर मामले को शांत कराया. इस संबंध में प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा ने बताया कि 27 नवंबर से पूर्णिया विवि की यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है. इसे देखते हुए 12 वीं सेंटअप परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और छात्र-छात्राओं को उचित माध्यम से इसकी सूचना भी दी गयी. हालांकि, इसके बाद भी कुछ छात्र नेता आपत्ति करने पहुंच गये और इस दौरान कॉलेज परीक्षा नियंत्रक से उलझ गये. मेरे द्वारा समझाने के बाद छात्र नेता वापस चले गये. सेंटअप परीक्षा शांतिपूर्वक ले ली गयी है. इधर, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने आरोप लगाया कि पूर्णिया कॉलेज ने आनन-फानन में बारहवीं सेंटअप का कार्यक्रम बदला है. इससे छात्र-छात्राओं को अनावश्यक परेशानी हुई है. आरोप लगाया कि महाविद्यालय के सूचना पट में भी रविवार को परीक्षा से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गयी. परीक्षा का समय 10 बजे होने के बाद भी एक घंटा विलंब से पूर्णिया कॉलेज ने परीक्षा ली, जो यह बताने के लिए काफी है कि पूर्णिया कॉलेज ने भी खुद इस परीक्षा के संचालन के लिए पहले से तैयारी नहीं की थी. उन्होंने मांग की है कि जिस प्रकार पूर्व में भी लापरवाही के कारण परीक्षा नियंत्रक के पद से हटाये गये, वैसे ही इस बार भी परीक्षा नियंत्रक को पद से हटा देना चाहिए. फोटो. 24 पूर्णिया 20, परिचय- पूर्णिया कॉलेज में परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार से छात्र नेताओं की हो रही नोकझोंक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version