जलालगढ़. प्रखंड के मध्य विद्यालय बघवा में शीशम पेड़ को काटे जाने के मामले में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया. बीआरसी के बीपीएम राजकुमार ने जाच के दौरान बताया कि एक पेड़ को काटा गया था जिसके मामले की जांच की गयी है . आगे जांच कर विद्यालय प्रधान पर विधिवत कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों का आरोप है कि 29 अगस्त को शुक्रवार को जुमे की छुट्टी थी. उस दिन पेड़ को कटवाया गया था. उस दिन प्रस्ताव नहीं लिया गया. जबकि शनिवार को यह प्रस्ताव लिया गया. मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधान विश्वनाथ ऋषि ने बताया कि पेड़ सूखा हुआ गिरा हुआ था. पेड़ काटने का प्रस्ताव विशिस की बैठक में लिया गया था. बीईओ संगीता कुमारी ने बताया कि मामले को लेकर बीपीएम को जांच में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है