प्रतिनिधि, कसबा. गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर में कम गैस आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया. कसबा नगर परिषद के तारानगर गांव वार्ड संख्या 9 निवासी मो फिरोज आलम ने प्रशासन को इसकी शिकायत की. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. सबंधित इंडियन गैस वेंडर पर उपभोक्ताओं को कम गैस देने पर जांच की जाएगी. जांच के बाद विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी. कसबा बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया कि ऐसी मामला आज उजागर हुआ है. लगता है हरेक गैस उपभोक्ताओं के साथ वेंडर कम गैस दे रहा है. इसकी जांच होगी. सही पाए जाने पर इंडियन गैस वेंडर पर कार्यवाही की जाएगी. इधर, पीड़ित मो फिरोज ने बताया कि मेरी चचेरी साली की शादी थी. शादी में खाना बनाने के लिए गैस की जरूरत थी. अपने घर से कसबा कॉलेज स्थित इंडियन गैस कार्यालय से चार गैस सिलेंडर लिए.चारो गैस सिलेंडर को लेकर अपने घर तारानगर पहुंचे. जब गैस सिलेंडर सहित गैस की मापी की तो हरेक गैस सिलेंडर में तीन से चार किलोग्राम गैस कम थी. चारों गैस सिलेंडर को लेकर मैं कसबा कॉलेज स्थित इंडियन गैस एजेंसी कार्यालय पहुंचे. इसे लेकर हो हंगामा शुरू हो गया. इधर इंडियन गैस के वेंडर सोनू कुमार साह ने बताया कि सिलेंडर में गैस कम थी. जिसकी भरपाई कर ली गयी है. फोटो. 22 पूर्णिया 9-ंपीड़ित मो फिरोज 10- गैस सिलेंडर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है