13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तथागत की चादरपोशी से शुरू हुआ उर्स मेला

दिनकर के दामाद के पौत्रों ने सबसे प्रथम चादरपोशी की

केनगर. कृत्यानंदनगर प्रखंड के काझा पंचायत अंर्तगत काझा कोठी पोखर पार्क परिसर स्थित शहीद ख़्वाजा सेराज उद्दीन औलिया के मजार पर बीते छह दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार काझा गांव के प्रसिद्ध अधिवक्ता सह मजार के संस्थापक और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के दामाद स्व विशेश्वर नारायण शर्मा के पौत्रों पोतों ने बुधवार को सबसे प्रथम चादरपोशी की. शिरनी में खुरमा चढ़ाया और पूजा इबादत कर अपने स्वजनों एवं आमजनों की भलाई के लिए दुआ मांगी. पहली चादर चढ़ाने वालों में मजार के खोजकर्त्ता एवं संस्थापक स्व विशेश्वर नारायण शर्मा के दो पौत्र और त्रिपुरारी शर्मा के बेटे पतंजलि और तथागत शामिल हुए. इसके उपरांत सामान्य श्रद्धालुओं और जायरीनों द्वारा चादर तथा शिरानी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ. साथ ही एकदिवसीय उर्स मेला आयोजित किया गया. इधर ,उर्स मेले में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर बीडीओ आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद एवं केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों के साथ सुरक्षा कार्य में एवं स्वास्थ्य उपचार में केनगर पीएचसी के चिकित्सक व कर्मी तत्पर नजर आये. फोटो. 26 पूर्णिया 27- काझाकोठी मजार पर पहली चादरपोशी करते पतंजलि एवं तथागत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें