पूर्णिया. शहर के आर्ट गैलरी में बीते रविवार को आयोजित कार्यक्रम को पूरे प्रमंडल के वैश्यों ने मिलकर सफल बनाया. कार्यक्रम के आयोजन से लेकर समापन तक सबने एकजुटता दिखाई और यह साबित कर दिया कि हम केवल चंदा देने वालों में नहीं हैं. हम अपने नेता के सम्मान के लिए दुकान का गल्ला छोड़कर उनकी अगुवाई करना और अपने एकजुटता का परिचय देना भी जानते हैं. उक्त बातें वैश्य समागम कार्यक्रम के संयोजक और जाने माने सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहीं. कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष जताते हुए उन्होंने कहा कि यूं तो वैश्यों को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत हमें 56 उपजातियों में बांटा गया है. लेकिन, रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वैश्य समुदाय के लोगों ने न केवल हिस्सा लेकर बल्कि कार्यक्रम को सफल बनाकर यह साबित कर दिया कि हमारी एकता को तोड़ने और हमें बांटने की लाख कोशिश की जाए पर हम एक हैं और एक रहेंगे. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि अगर वैश्यों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाना है तो उन्हें हर हाल में एकजुट होना होगा और अपनी मजबूत दावेदारी पेश करनी होगी. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडियाकर्मियों भूमिका की भी सराहना की है. फोटो. 1 पूर्णिया 3- फाइल फोटो एके गुप्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है