19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिनों का वट सावित्री पूजा आज, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाएं गुरुवार को व्रत रखेंगी

पूर्णिया. अपने पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाएं गुरुवार को व्रत रखेंगी और वट सावित्री की पूजा करेंगी. इस अवसर पर महिलाएं वट वृक्ष के समीप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना एवं वृक्ष की परिक्रमा करेंगी. यह व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को किया जाता है. ऐसी मान्यताएं है कि इस पूजन को करने से पति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह है. बुधवार को पूजन की तैयारी को लेकर शहर के बाजारों में सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने तार का पंखा, लीची, आम, बताशा, नारियल, चुनरी, नए वस्त्र आदि की खरीदारी की. वट सावित्री पर्व को लेकर शहर में बुधवार को जगह- जगह अस्थायी पूजन सामग्री की दुकानों सज गई थी. जहां देर रात तक महिलाएं पूजन सामग्री की खरीदारी करती रहीं. पिछले साल के मुकाबले इस बार पूजन और शृंगार की सामानों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक मांग पंखा और शृंगार की वस्तुओं की रही. शहर के भट्ठा बाजार और खुश्कीबाग में महिलाओं की खासी भीड़ नजर आयी. खरीदारी को लेकर खुश्कीबाग में इतनी भीड़ उमड़ी कि जाम जैसा नजारा दिखा. इधर, भट्ठा और मधुबनी बाजार में भी दिन के दस बजे के बाद से भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. दोपहर से शाम तक काफी भीड़ देखने को मिली. फलों में लीची और आम की सबसे अधिक मांग रही जबकि बांस का रंगीन पंखा,फैंसी पंखा, डलिया, कच्चा सूत्ता आदि की भी खरीदारी हुई.

————————

फलों की कीमत प्रति किलो रुपये में

आम मालदह – 80 से 150सेब – 150 से 200

अंगूर – 150 से 200

तरबुज – 20 से 30

केला – 30 से 60 (प्रति दर्जन)

अनार – 150 से 200

लीची – 100 से 150 (प्रति सैकड़ा)

अमरुद – 80 से 100फोटो. 5 पूर्णिया 2- बाजार में खरीदारी करती महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें