जीएमसीएच में भर्ती बीमार कर्मी से मिले वीसी व रजिस्ट्रार

जीएमसीएच

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:52 PM
an image

पूर्णिया. जीएमसीएच में भर्ती बीमार आउटसोर्सिंग कर्मी विजय से शनिवार को कुलपति प्रो पवन कुमार झा और कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इससे पहले विवि बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ. आलोक राज की पहल पर बीमार कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉ. आलोक राज ने विवि प्रशासन को बीमार कर्मी के बारे में अवगत कराया जिसके बाद बीमारी कर्मी से मिलने विवि के पदाधिकारी पहुंचे. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार , अंकुर यादव आदि ने भी अस्पताल पहुंचकर बीमार कर्मी से मुलाकात की. कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वीसी और वे दोनों अस्पताल जाकर बीमार कर्मी से मिले. उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों का नवंबर-दिसंबर का भुगतान एक-दो दिनों में कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version