एनएच 57 के पश्चिमी लेन पर सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को वाहन ने रौंदा, मौत
एनएच 57 के पश्चिमी लेन पर सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे सड़क किनारे बैठे 44 वर्षीय व्यक्ति को रौंदते हुए पिकअप वैन गड्ढे में चला गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
जलालगढ़. एनएच 57 के पश्चिमी लेन पर सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे सड़क किनारे बैठे 44 वर्षीय व्यक्ति को रौंदते हुए पिकअप वैन गड्ढे में चला गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक व्यक्ति की पहचान शंकर महलदार (44) जलालगढ़ के वार्ड संख्या 13 गोढ़ी टोल निवासी शिबू महलदार का पुत्र के रूप में की गयी है. बताया गया कि डब्लूबी 61ए 1761 नंबर का वाहन पूर्णिया से अररिया की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. गोढ़ी टोल के समीप शंकर अपने मवेशी को चारा खिलाने के दौरान सड़क किनारे सड़क किनारे बैठा था. उसी वक्त ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान वाहन ने सड़क किनारे बैठे शंकर को अपनी चपेट में ले लिया और रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में चला गया. स्थानीय लोग बेसुध पड़े शंकर को पीएचसी जलालगढ़ लाये जहां डॉक्टर ने जांच कर बताया कि इसकी मौत हो चुकी है. मौके पर जलालगढ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पिकअप को गड्ढे से बाहर निकालने के दौरान एनएच के पश्चिमी लेन पर वाहनों की आवाजाही करीब आधे घंटे बाधित रही. पिकअप के चालक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित कालियागंज से अररिया के नरपतगंज अनानास लाने जा रहा था. वहीं मृतक परिजनों के चीत्कार से गांव गमगीन हो गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ राजू दास, उपमुखिया मो मुस्तकीम, पंसस सह पूर्व प्रखंड प्रमुख सदानंद झा, विजय कुमार सिंह, देवकुमार सिंह, कारेलाल महलदार, रंजीत ठाकुर आदि मृतक के परिजनों को ढांढ़स बढ़ाते नजर आए. इस बाबत जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन चालक मो मुकलेसुर रहमान और वाहन मालिक मो शाहबुद्दीन है. मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है