17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन मालिक भुगतान के लिए खुद होंगे जिम्मेवार : डीएम

चुनाव में उपयोग में लिये गये वाहनों का लॉग बुक व बैंक विवरणी जमा करने की अंतिम तारीख आज

चुनाव में उपयोग में लिये गये वाहनों का लॉग बुक व बैंक विवरणी जमा करने की अंतिम तारीख आजपूर्णिया. जिनके वाहन का अधिग्रहण लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए किया गया है. संबंधित वाहन मालिक अपने वाहन का लॉग बुक तथा बैंक विवरणी जिला परिवहन कार्यालय पूर्णिया में 15 मई तक हर हाल में जमा कर दें ताकि किराया भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा सके. निर्धारित अवधि में जिस वाहन मालिक द्वारा लॉग बुक उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, उनके किराये के भुगतान की जिम्मेवार वे स्वयं होंगे. मंगलवार को वाहन कोषांग की गाड़ियों के भुगतान की समीक्षा के दौरान डीएम कुंदन कुमार ने वाहन मालिकों से यह बातें कहीं.

मात्र आठ सौ वाहन मालिकों ने जमा किये हैं लॉग बुक :

इससे पहले लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर उपयोग में लिये गये वाहनों के भुगतान की समीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल दो हजार तीन सौ तेरह लॉग बुक के विरुद्ध मात्र आठ सौ वाहन मालिकों द्वारा लॉग बुक एवं बैंक खाता से संबंधित विवरण जमा किया गया है.

डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष रखें विपत्र :

जिला पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देश दिया कि लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर अधिग्रहित वाहनों का मुआवजा भुगतान से संबंधित लॉग बुक एवं वाहन मुआवजा विपत्र आदि की जांच हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष अविलंब उपस्थित करें ताकि ससमय संबंधित वाहन मालिकों को मुआवजा भुगतान किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले लॉग बुक को भुगतान हेतु अविलंब सभी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्णिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें