महापौर से मिले विक्रेता संघ के सदस्य, समस्याओं से कराया अवगत

समस्याओं से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 5:30 PM

पूर्णिया. फुटपाथ विक्रेता संघ के सोनौली चौक कमिटी के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी दीपक हिन्दुस्तानी एवं उपाध्यक्ष सीता देवी अपने शिष्ट मंडल के साथ महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव से मिल कर शहर में वेंडिंग जोन की समस्या से अवगत कराया. मौके पर कमिटी के अध्यक्ष दीपक ने बताया कि सोनोली चौक और रामराज चौक पर वेंडिग जोन की सख्त जरूरत है. यहां वेंडिंग जोन बनाने से जाम की समस्या से निजात मिलेगा. उपाध्यक्ष सीता देवी ने सोनौली चौक कमिटी में वेंडिंग जोन बनने से गरीब फूटपाथ दुकानदारों को रोजी रोटी के लिए भटकना न पड़ेगा. श्री हिंदुस्तानी ने बताया कि समाजसेवी जितेंद्र यादव ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि गुलाबबाग में भी वेंडिंग जोन निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इस मौके परअरविंद भगत, संजू देवी, अशोक राय, सीता राम ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कैलाश चौरसिया, दीपक सहनी, विनोद साह, सुनील साह, विमल साहा, मोहम्मद मैनुअल आदि मौजूद थे. फोटो:3 पूर्णिया 11- समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत करते हुए फुटकर विक्रेता संघ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version