श्रीनगर अंचल के गढ़िया बलुआ में बनेगा पशु चिकित्सालय

श्रीनगर अंचल

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:21 PM

चयनित भूमि को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार पटना को कराया गया हस्तगत

पूर्णिया. जिले के श्री नगर अंचल के गढ़िया बलुआ में पशु चिकित्सालय खोला जायेगा. इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया गया कि पशु चिकित्सालय के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों के इलाज की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी. सरकार द्वारा पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाओं के द्वारा पशु पलकों को लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. नये पशु चिकित्सालय के निर्माण हो जाने से पशुओं का टीकाकरण तथा पशुओं को होने वाले मौसमी बीमारियों का ससमय इलाज पशुपालक करा सकेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, जिला पशु पालन पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

गैर मजरूआ खास खाते की है भूमि :

नये प्रस्तावित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भवन के निर्माण के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा 140 X120 फीट आकार की भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अंचल अधिकारी श्री नगर द्वारा श्रीनगर अंचल के गढ़िया बलुआ पंचायत के बलुआ ग्राम में भूमि चिन्हित किया गया. बलुआ मौजा, थाना नंबर 133 में खाता संख्या 290 खेसरा संख्या 1767 में 39 डिसमिल भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजा गया. उक्त भूमि को भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया के द्वारा अनुशंसा किया गया था.प्रस्तावित भूमि बिहार सरकार के खाते की गैर मजरूआ खास खाते की पुरानी परती भूमि है. संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव में आलोक में चयनित भूमि को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार पटना को हस्तगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version