डगरुआ के कोहिला में खुलेगा पशु चिकित्सालय , डीएम ने भूमि चिह्नित करने का दिया निर्देश

डीएम ने भूमि चिह्नित करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 6:53 PM

पूर्णिया. जिले के डगरूआ प्रखंड के कोहिला पंचायत के महलबाड़ी में प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय का भवन बनेगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने अंचलाधिकारी डगरूआ को निर्देश दिया है कि पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु भूमि चिह्नित करते हुए उपयुक्त जमीन का प्रस्ताव शीघ्र समर्पित करें .पशुपालकों को उत्तम चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाना है. उस आयाम की भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में न्यूनतम सुयोग्य भूमि जिसमें पहुंच पथ उपलब्ध हो यथाशीघ्र प्रस्ताव समर्पित करने कहा गया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों का डिजिटाइजेशन कराकर लैंड बैंक तैयार कराया गया है. प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा पूर्णिया से समन्वय बनाकर डाटा प्राप्त कर उपयुक्त जमीन को चिह्नित करते हुए शीघ्र प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश अंचलाधिकारी डगरूआ को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version