डीएसपी के लिए चयनित भावना को कुलपति ने दी शुभकामनाएं
पूर्णिया विश्वविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के मैथ सेमेस्टर 2 की छात्रा भावना कुमारी ने बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसकी इस सफलता पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने भावना को डीएसपी पद पर चयनित होने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी. कुलानुशासन प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम, महिला कॉलेज पूर्णिया की प्रधानाचार्य डॉक्टर रीता सिंहा, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार, डीएस कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, पीजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर तोहीना विजय, कॉमर्स के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र कुमार एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि भावना ने पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया है. फोटो. 4 पूर्णिया 16- कुलपति से मिलती भावना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है