– विवि सीनेट हॉल में कुलपति ने की प्रधानाचार्यों के साथ बैठक पूर्णिया. विवि सीनेट हॉल में बुधवार को प्रधानाचार्यों की बैठक में कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने कहा कि नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सबसे अहम पड़ाव है. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि रजिस्ट्रेशन को पूर्णत: त्रुटिरहित बनाया जाये. इसकी शुरुआत कॉलेज स्तर से करने की आवश्यकता है. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने कहा कि यह कॉलेजों का दायित्व है कि वह यह सुनिश्चित करे कि छात्र-छात्राओं का नामांकन किसी भी सूरत में गैर संबद्ध विषयों में नहीं हो. अन्य जानकारियां भी सही से दर्ज की जाये. तभी सही तरीके से रजिस्ट्रेशन हो पायेगा. एक बार रजिस्ट्रेशन की जानकारियां सही तरीके से दर्ज हो गयीं तो फिर आगे की प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या नहीं होगी. फोटो. 28 पूर्णिया 13 परिचय- प्रधानाचार्यों को निर्देश देते कुलपति प्रो. पवन कुमार झा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है