थाने में हाजिरी नहीं लगाने पर शातिर पगला मंडल गिरफ्तार

कटिहार व पूर्णिया जिले में दर्ज हैं मामले

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:24 PM

रूपौली कटिहार व पूर्णिया जिले का वांछित शातिर सुदामा उर्फ पगला मंडल को बुधवार को टीकापट्टी पुलिस ने उसके घर सिमड़ा गांव से देसी कट्टा व 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वह कटिहार व पूर्णिया जिले में दर्ज कई कांडों में वांछित है. पुलिस ने उसके विरुद्ध कांड संख्या 196/2024 दिनांक 13.11.2024 को दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि कोई भी अपराधी दो से ज्यादा कांडों में वांछित होता है, तब उसे एक निर्धारित नंबर के तहत जाना जाता है. ऐसे अपराधियों की एक सूची हर थाने में लगी रहती है. उस सूची के अनुसार अपराधी को अपने थाने में प्रतिमाह उपस्थिति दर्ज करानी होती है. सिमड़ा गांव का सुदामा मंडल उर्फ पगला मंडल भी कई कांडों में वांछित है. इस कारण उसका नंबर ए/422 निर्धारित कर प्रतिमाह थाना में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया था. परंतु सुदामा मंडल इस माह समय से अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करा पाया. इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एसआइ कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल उसके घर पहुंचा. गश्ती दल को देखते ही सुदामा मंडल वहां से भागने लगा, जिसे पुलिसबल ने आंगन में पकड़ लिया. सर्च के दौरान उसके आंगन में बनी सीढ़ी के पास बने मंदिर से एक कट्टा, 12 कारतूस के साथ एक चाकू बरामद किया गया. उस पर रूपौली थाने में 133/2000 दिनांक 24.10.2000, कटिहार जिले के कुरसेला थाने में कांड संख्या 83/99 दिनांक 23.10.1999 एवं इसी जिले के फलका थाना में कांड संख्या 133/95 दिनांक 24.10.1995 को दर्ज है. इस छापेमारी में थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ कृष्ण कुमार सिंह, एसआइ प्रियतम कुमार, सिपाही घनश्याम कुमार चैरसिया, सिपाही अशोक कुमार, सिपाही मो आफताब आलम, महिला सिपाही सोनाली कुमारी एवं चौकीदार मो रहीम शामिल थे. फोटो- 13 पूर्णिया 21- प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version