सुभाष नगर मोहल्ले का मामला पूर्णिया. शहर के वार्ड नंबर 12 सुभाषनगर में मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे का दो सीसीटीवी फुटेज थोड़े-थोड़े अंतराल का तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में कुल चार युवक एक गली में चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है. पहले फुटेज में दो युवकों में एक के हाथ में पिस्टल मौजूद है. उसे गली के एक छोर पर मौजूद एक घर की ओर ताक-झांक करते हुए भी देखा जा रहा है. जबकि दूसरे फुटेज में दो अपराधी केवल एक घर की रेकी करता हुआ देखा जा रहा है. यह गली केपी यादव मार्केट से काली फ़्लोर मिल की ओर बढ़ने पर बायीं ओर अनन्त पुस्तकालय वाली गली की बताई जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि ये युवक किसी की हत्या जैसे अपराध को अंजाम देने या फिर मुहल्ले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आया था. हालांकि प्रभात वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गौरतलब है कि यह इलाका सहायक खजांची क्षेत्र में आता है. इसके आसपास कांग्रेस ऑफिस रोड, काली फ्लोर मिल आदि का इलाका स्मैक तस्करों और अपराधियों का इलाका माना जाता है. इस घटना के बाद इस गली और आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. इस संबंध में सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि हथियार लेकर मोहल्ले के एक गली में कुछ लोगों को घूमते हुए का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उन्हें भेजा गया है.मामला सदर एसडीपीओ के भी संज्ञान में आया है. प्राप्त फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है.साथ ही उस गली में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है. फोटो.11 पूर्णिया 10- सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में हथियार के साथ दिख रहा दो युवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है