पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 में विद्या विहार ने कौटिल्य क्रिकेट ऐके को हराया
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7
पूर्णिया. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 में छठवें दिन के मैच में कौटिल्य क्रिकेट ऐके बनाम विद्या विहार के बीच खेले गये मैच में विद्या विहार टीम ने जीत दर्ज की. यूएचएस मरंगा के विरुद्ध केआरएनसीसी की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की. स्काई इलेवन डगरुआ बारसोनी ने बीसीसी बांका नी जीत दर्ज की. विन्टेज वारियर्स ने पेंथर इलेवन पर 17 रन से जीत दर्ज की. पुलिस लाइन ने निम्बूस कोचिंग सेंटर के मुकाबले जीत दर्ज की. पीसीसी क्रिकेट क्लब ने शारदा नगर क्रिकेट क्लब पर जीत दर्ज की. सेकेण्ड राउंड के मैच में कौशिक नगर पूर्णिया पर जीपी पूर्णिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की मधुबनी सिपाही टोला ने कॅरियर पॉइंट पब्लिक स्कूल के मुकाबले शानदार 10 विकेट से इस मैच को जीता. पुलिस लाइन ने स्काई इलेवन डगरुआ बरसोनी के विरूद्ध 25 रन से इस मैच को जीता. पीसीसी क्रिकेट क्लब के विरूद्ध विन्टेज वेरियर्स ने 8 विकेट से जीता.बेहद ही रोमांचक मैच में युवा क्रिकेट क्लब सहरसा ने बनमनखी फायर इलेवन को नौ रन से हराया. एमसीसी सुपौल बनाम जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब पूर्णिया मुकाबले को एमसीसी सुपौल ने 8 विकेट से जीता. मिल्की क्रिकेट क्लब बनाम सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी के इस रोमांचक मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ और सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया.पोलीटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम न्यू सेंट जेवियर्स के मैच को पोलीटेक्निक कॉलेज पूर्णिया ने एकतरफा मुकाबले में 55 रनों से जीत लिया.मरंगा क्रिकेट क्लब बनाम आशिकी क्रिकेट क्लब, पूर्णिया के इस मैच को आशिकी क्रिकेट क्लब ने 17 रनों से जीत दर्ज कर अगले नॉक आउट चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल रेफरी ग्रेड ए अंपायर मो नैय्यर अली, काजल पोद्दार, विमल मुकेश, एसएस प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार मुख्य भूमिका मे रहे. इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, उद्घोषक विकाश कुमार,काजल कुमारी, मो साजिद, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पीयूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, मंजर मोहसिन,अमृत साजन, हरीश कुमार, मो मासूम आदि सक्रिय थे.पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने नॉक राउंड में भाग ले रही टीमों को शुभकामनायें दी. फोटो. 9 पूर्णिया 14 – प्रतियोगिता में मैच के दौरान टीम के खिलाड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है