13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव

विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने रविवंश नारायण मिश्र स्मारक सभागार में अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया.

पूर्णिया. विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने रविवंश नारायण मिश्र स्मारक सभागार में अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. समारोह की शुरुआत ज्ञान के प्रतीक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसे सचिव रमेश चंद्र मिश्रा, ट्रस्टी राजेश मिश्रा, प्रिंसिपल निखिल रंजन, गिरिंद्रनाथ और सत्य प्रकाश के साथ संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी ने किया.इसके बाद रीता मिश्रा ने गर्मजोशी से स्वागत भाषण दिया. परीक्षा नियंत्रक बिपिन कुमार सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक संचालित शैक्षणिक पुरस्कार खंड की शुरुआत कक्षा 4 से 9 और 11 के शीर्ष 5 रैंकर्स की मान्यता के साथ हुई. सी के झा ने विभिन्न प्रतिष्ठित छात्रवृत्तियों के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा करने के लिए मंच संभाला. अभिषेक श्रेष्ठ छात्रवृत्ति, जिसकी कीमत 25,000 रुपये और 15,000 रुपये है, कक्षा 8 के शीर्ष 2 छात्रों को प्रदान किया गया. इसी तरह, केएन वासुदेवन छात्रवृत्ति, जिसकी कीमत 20,000 रुपये और 15,000 रुपये है, ने कक्षा 9 के शीर्ष 2 रैंकर्स को सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, रविवंश नारायण मिश्रा छात्रवृत्ति ने कक्षा 11 के शीर्ष प्राप्तकर्ताओं को मान्यता दी, जिसमें प्रत्येक को 20,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. समारोह में विजय लक्ष्मी मिश्रा छात्रवृत्ति के साथ छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया. इसमें प्रत्येक कक्षा की शीर्ष छात्राओं को 15,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, साहित्यिक कला, प्रश्नोत्तरी, ललित कला, खेल और अनुशासन सहित विभिन्न गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया. इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय समुदाय में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सचिव रमेश चंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, ट्रस्टी राजेश मिश्रा और अन्य उल्लेखनीय व्यक्तित्व पल्लवी मिश्रा, कात्यानी मिश्रा, प्रशासक अरविंद सक्सेना, सी के झा, प्रीति पांडे, उप प्राचार्य गुरु चरण सिंह, गोपाल झा, रीता मिश्रा, पीआरओ राहुल शांडिल्य और परीक्षा नियंत्रक बिपिन कुमार सिंह के साथ-साथ विद्या विहार आवासीय विद्यालय के समर्पित शिक्षकों और कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें