13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध रोकने के लिए युवा पीढ़ी में सजगता सर्वाधिक जरूरी

बनमनखी थाना

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी थाना में साइबर पुलिस पदाधिकारियों ने साइबर क्राइम साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया. साइबर पुलिस के डीएसपी अनुराग कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर गीतांजलि सिंह और बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. डीएसपी अनुराग कुमार ने कहा कि डिजिटल युग की दौड़ में साइबर जगत का इस्तेमाल सबसे अधिक युवा पीढ़ी करते हैं . ऐसे में साइबर क्राइम का शिकार होने की आशंका युवा पीढ़ी में होती है. युवा खासकर गेमिंग एप, आइडेंटिटी थेफ्ट, डेटिंग एप, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट से वसूली और नौकरी घोटाले की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई उपाय बताये. कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर क्राइम की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. इससे बचने के लिए सुरक्षित साइबर गतिविधियों को लेकर पर्याप्त जानकारी रखना जरूरी है. उन्होनें यूपीआई घोटाले, नेट बैंकिंग फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, आइडेंटिटी थेफ्ट पहचान की चोरी, निवेश या लॉटरी घोटाले, नौकरी घोटाले, ई कामर्स धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट कर वसूली, गेमिंग एप फ्रॉड, डेटिंग एप फ्रॉड, फिशिंग फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी और उनसे बचाव के तरीके भी बताए. सब इंस्पेक्टर गीतांजलि सिंह ने कहा कि युवा साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक होगा तो वह अपने परिवार के लोगों को भी आसानी से इसकी जानकारी दे सकेगा. —————— साइबर अपराध से बचाव के उपाय – यूपीआई से भुगतान में कभी भी अपना पिन साझा न करें. – भुगतान से पहले प्राप्तकर्ता की पहचान सत्यापित करें. – नेट बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए अंजान लिंक्स पर क्लिक न करें. – बैंकिंग लेनदेन के लिए सार्वजनिक वाई फाई का प्रयोग न करें – ऐसी ऑनलाइन योजनाओं में निवेश न करें जो असामान्य रूप से उच्च रिटर्न का वादा करती हों. – सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों की मित्रता उनके सत्यापन के बिना न करें. – डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए धमकी भरे काल या ईमेल से न घबराएं और प्रतिक्रिया न दें. – सोशल मीडिया हैकिंग से बचने के लिए जटिल और यूनिक पासवर्ड का प्रयोग करें. – गेमिंग एप फ्रॉड से बचने के लिए केवल आधिकारिक एप स्टोर्स से ही गेम और एप्स डाउनलोड करें. – डेटिंग एप पर सतर्क रहें और पासवर्ड या निजी तस्वीरें साझा न करें. फोटो परिचय:-23 पूर्णिया 21- जागरूकता अभियान में संबोधित करते पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें