स्वास्थ्य केंद्र के जमीन पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:25 PM

भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर घर बनाने एवं फसल लगाकर खेती करने की बात प्रकाश में आयी है. ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनके दादा रामदेव सिंह द्वारा खतियाणी जमीन एक एकड़ 88 डिसमिल जमीन अस्पताल के लिए बिहार के राज्यपाल को लगभग 50 वर्ष पूर्व रजिस्ट्री कर दी है. अस्पताल बनने से कई पंचायत के रोगियों का इलाज सुविधाजनक हो सके . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लगभग 7 किलोमीटर एवं कटिहार जिला के फलका 15 किलोमीटर रुपौली के अस्पताल लगभग 12 किलोमीटर पर अवस्थित है. चारों और लंबी दूरी पर अवस्थित अस्पताल होने के कारण रोगियों का इलाज समय पर संभव नहीं हो पाया. इसे देखते हुए मेरे पूर्वज द्वारा अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराया गया था. अस्पताल का निर्माण कर रोगियों का इलाज किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों द्वारा अस्पताल की जमीन को अतिक्रमित कर अपना घर बनाकर रह रहे हैं एवं फसल उपजाने का काम कर रहे हैं. ग्राम पंचायत सोनदीप मिलिक की आम जनता विश्वनाथ मुर्मू सहित 44 लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा को लिखित आवेदन देकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप का अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने की गुहार लगायी है. बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वनाथ मुर्मू एवं अन्य लोगों द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर अनुरोध किया गया है. उन्होने बताया कि अतिक्रमण को लेकर भवानीपुर अंचलाधिकारी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप की जमीन को सीमांकन करने का निर्देश दिया गया है ताकि अस्पताल की जमीन को अतिक्रमणकारियों से छुटकारा दिलाया जा सके. प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि बहुत जल्द ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप की जमीन का सीमांकन कराया जाएगा और उससे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा . फोटो.7 पूर्णिया 8- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version