दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को उठाने गयी पुलिस का हुआ विरोध
मुआवजे के सवाल पर ग्रामीणों ने ट्रक ले जाने से रोक दिया जिसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा
भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के एसएच 65 पर दुर्गापुर चौक के समीप दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को उठाने गयी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. मुआवजे के सवाल पर ग्रामीणों ने ट्रक ले जाने से रोक दिया जिसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, बीते 23 अप्रैल को इसी ट्रक की चपेट में आने से रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन वार्ड दो युवक हसमुल का पुत्र मो नेमान और छप्पन गांव वार्ड दो निवासी सौकत का पुत्र तेहसाम की मौत हो गयी थी. बुधवार को जब भवानीपुर पुलिस प्रशासन जेसीबी लेकर घटनास्थल से ट्रक उठाने गयी तो देखते ही देखते ग्रामीण जमा हो गए और धरना प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा ट्रक को घटनास्थल से नहीं ले जाने दिया जाएगा. पुलिस के काफी समझाने के बावजूद ग्रामीण एवं परिजन मानने को तैयार नहीं हुए जिसके कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. परिजन ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी आज तक सरकारी मुआवजा नदारद है. मृतक के माता-पिता कहते-कहते विलाप करके रोने लगा. मोहम्मद हसमुल ने बताया कि मेरा घर का चिराग ही सदा के लिए बुझ गया. बुढ़ापा का एकमात्र सहारा एक ही पुत्र था. वह भी असमय काल के गाल में समा गया. छप्पन गांव में आज भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है