पूर्णिया. नए साल में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर निर्वाचन विभाग में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. सातो विधानसभा वार वोटरों की संख्या उपलब्ध करायी जा रही है. बीते 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद अभी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के साथ-साथ विस्थापित हुए मतदाताओं की गणना कर उसका डेटा तैयार किया जा रहा है और शुद्धिकरण का भी कार्य जोरों पर है. इस बीच नवंबर माह में चार दिनों का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी बीएलओ द्वारा अपने अपने निर्धारित बूथ में मतदाताओं के नाम को शामिल करने से लेकर शुद्धिकरण तथा विलोपन के लिए आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन फॉर्म को इकट्ठा किया गया.
अब तक चार हजार 817 युवा मतदाताओं के नाम जुटे
चलाये गये विशेष अभियान में जहां नाम जुडवाने के लिए कुल 30 हजार 219 नए आवेदन प्राप्त हुए वहीं उनमें से 21 हजार 992 मतदाताओं के नाम अबतक शामिल किये जा चुके हैं शेष प्रक्रियाधीन हैं. विभिन्न वजहों से विस्थापित हुए लोगों के नाम विलोपन से संबंधित कुल तीन हजार 266 प्राप्त आवेदनों में से अबतक दो हजार 702 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये हैं जबकि कुल 6 हजार 552 शुद्धिकरण आवेदन के खिलाफ कुल चार हजार 228 लोगों के शुद्धिकरण सम्बंधित कार्य संपन्न किये जा चुके हैं. 18 से 19 वर्ष की उम्र वाले नए मतदाताओं के नामांकन के लिए कुल छह हजार 314 आवेदन हासिल किये गये जिनमें से अबतक कुल चार हजार 817 युवा मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं. इसके अलावा शेष कार्य अभी भी जारी है.नवंबर में चलाया गया विशेष अभियान
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2025 के लिए मतदाताओं की अंतिम प्रकाशन सूची को लेकर ये अभियान चल रहा है. जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, या नाम जोड़ना है. जो मृत हैं, विस्थापित हैं या जिनका दो जगह मतदाता सूची में नाम है उनका नाम हटाना या जिनकी प्रविष्टि में कोई अशुद्धि है उसे ठीक करना उसका संशोधन करना वगैरह के लिए फॉर्म 6, 7, 8 लिया गया है. इसके अलावा ऑन लाईन भी आवेदन को जमा किया जा सकता है. बताते चलें कि मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए फॉर्म 6, नाम विलोपित करने के लिए फॉर्म 7 तथा नाम सूची में शुद्धिकरण के लिए फॉर्म 8 भरे जाते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष जनवरी यानि वर्ष 2024 में प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार पूर्णिया के सातों विधानसभा को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 94 हजार 490 थी जिनमें पुरुष मतदाता 11 लाख 36 हजार 090 थे जबकि महिला मतदाताओं की कुल संख्या 10 लाख 58 हजार 323 थी. वहीं थर्ड जेंडर में कुल 77 मतदाताओं के नाम शामिल थे.बोले अधिकारी
मतदाताओं के संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची को जारी करने के बाद बीते नवंबर माह में 2 एवं 3 तथा 23 और 24 तारीख को विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत मतदाताओं से नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने के लिए आवेदन लिए गये. वहीं इस कार्य के लिए कुल 2 हजार 213 सेंटर बनाए गये थे. सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा.संजुला कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है