15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीकोठी के आठ पंचायत के मतदाता करेंगे मतदान

रूपौली उपचुनाव

रूपौली उपचुनाव प्रतिनिधि, बीकोठी. रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लेकर प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों बासुदेवपुर, नाथपुर, ठाढ़ी, अरब्बन्ना चकला, ओरलाहा, पटराहा, लक्ष्मीपुर, भतसारा में आज मतदान होगा. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है.जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने बताया कि रूपौली विधानसभा उपचुनाव में बड़हराकोठी प्रखंड के आठ पंचायत में कुल बूथों की संख्या 58 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 81479 है. इनमें पुरूष मतदाता 41726, महिला मतदाता 39770 एवं अन्य मतदाता दो हैं. फोटो. 9 पूर्णिया 26- बीडीओ कैलाशपति मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण प्रतिनिधि, बीकोठी.रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक संदीप रेवाजी राठौड़ ने बड़हराकोठी प्रखंड क्षेत्र के कई संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया . बासुदेवपुर पंचायत आर्दश मध्य विद्यालय बड़हराकोठी,ओरलाहा पंचायत के मध्य विद्यालय ओरलाहा एवं लक्ष्मीपुर पंचायत के महिखंड ,मटियानी पंचायत के मध्य विद्यालय राजधाट पक्षिम, लक्ष्मीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय सिरसिया,ठाढ़ी पंचायत के मध्य विद्यालय गांव स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. स्थानीय बीएलओ से जानकारी ली. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक श्री राठौड़ ने लोगों से कहा कि आपलोग बगैर किसी भय के निष्पक्ष मतदान करने का काम करें. चुनाव पर्यवेक्षक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति ,थानाध्यक्ष आनंद कुमार, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि मौजूद थे. फोटो. 9 पूर्णिया 27- बूथ का निरीक्षण करते चुनाव पर्यवेक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें