रूपौली उपचुनाव :
जिला प्रशासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का किया दावा
पूर्णिया. बिहार की एक मात्र सीट रूपौली विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज यानि बुधवार को वोटिंग हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. करीब तीन लाख से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे कुल 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके साथ ही बीते एक माह से चल रही चुनाव की प्रक्रिया अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जायेगी. सभी को 13 जुलाई का इंतजार रहेगा, जब नतीजे सामने आयेंगे. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का दावा किया है और कहा है कि बुधवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. मतदान के दौरान रूपौली निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अद्धर्सनिक बलों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है.
41 सेक्टर, 22 जोन व 06 सुपर जोन में बांटे गये
सुरक्षा के ख्याल से रूपौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को 41 सेक्टर, 22 जोन तथा 06 सुपर जोन में बांटा गया है. रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 313645 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला मतदाता 151925, पुरुष मतदाता 161704 , ट्रांसजेंडर 16 तथा दिव्यांग मतदाता 3055 हैं. रूपौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 321 मतदान केंद्रों में 193 महिलाओं की प्रतिनियुक्ति पर्दानशी मतदाताओं की जांच के लिए किया गया है.
321 बूथों पर 1284 मतदान कर्मी लगाये गये
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी सीमाओं पर स्थित थाना पुलिस को कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है. इस उप चुनाव में कुल 1,284 मतदान कर्मी लगाये गये हैं. इसके अलावा विशेष परिस्थिति के लिए 128 कर्मियों को रिजर्व रखा गया है. सेक्टर पदाधिकारियों की संख्या भी 40 से अधिक है. 215 नंबर के बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है जबकि एक पिंक बूथ, एक युवा वोटर्स बूथ एवं एक पीडब्लूडी बूथ भी बनाये गये हैं.
मतदाताओं के लिए सुविधाएं
रूपौली निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी सुविधाएं हैं ताकि बुजुर्ग और विकलांग व्यक्ति सहित प्रत्येक मतदाता को आसानी से अपना वोट डाल सकें. गर्मी से निपटने के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है.
मतदान केंद्रों पर लगाये जायेंगे कैमरे
लगभग 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के लिए कैमरे लगाए जायेंगे. इसके लिए 161 मतदान केन्द्रों का चयन किया गया है.मतदान का समय
मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक…………………
यह भी जानना है जरूरी
1. मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के प्रचार पर पूर्णत: रोक रहेगी.
2. सुरक्षाप्राप्त व्यक्तियों को अपने अंगरक्षकों के साथ मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में आने पर रोक रहेगी.3. निजी वाहन (मतदान कर्तव्य पर लगे वाहन छोड़कर) मतदान केन्द्रों के परिधि के 200 मीटर के
अंदर नहीं आ सकेंगे.4. आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों के अतिरक्त कोई भी व्यक्ति सेलफोन, कोडलेस फोन इत्यादि लेकर मतदान केनद्र नहीं जा सकते हैं
5. केवल प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडियाकर्मी ही मतदान केन्द्रों पर जा सकते हैं, किन्तु वे मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग नहीं होने देंगें……………..
इन 11 वैकल्पिक दस्तावेजों पर कर सकते हैं मतदान
1. पासपोर्ट
2. ड्रायविंग लाइसेंस3. केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के सर्विस पहचान पत्र
4. फोटो सहित बैंक, डाकघर द्वारा जारी पासबुक5. पैन कार्ड
6. श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्मार्ट कार्ड7. मनरेगा जॉब कार्ड
8. श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड9.फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
10. सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र11. आधार कार्ड
…………………….कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 321मतदान केंद्र भवन की संख्या- 162
…………………………रुपौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या- 3,13,645
पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1,61,704महिला मतदाताओं की संख्या- 1,51,925
तृतीय लिंग की संख्या- 16सर्विस वोटरों की संख्या- 242
कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 321मतदान केंद्र भवन (लोकेशन) की संख्या- 162
………………………………………………………………………………………………….मतदान के लिए 321 बूथों पर इवीएम और वीवीपैट के साथ मतदानकर्मी तैनात
पूर्णिया. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए सभी 321 बूथों पर मतदान कर्मियों ने मोर्चा सम्हाल लिया है जहां आज तीन लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां पूर्व में ही कर ली गयी थीं. पूर्णिया महाविद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर पर सभी मतदानकर्मियों ने लगातार उपस्थित होकर मतदान सामग्रियों सहित ईवीएम तथा वीवीपैट हासिल किया. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्रियां एवं इवीएम प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पूर्णिया महाविद्यालय में कुल 15 काउंटर बनाए गये थे. सभी काउंटर बूथ संख्या के आधार पर वर्गीकृत किये गये थे ताकि ज्यादा भीड़ न हो. इन्हीं काउंटरों पर पहुंचकर मतदानकर्मियों ने ईवीएम की मिलानी करते हुए सामान संकलित किये. इसके पश्चात सभी सुरक्षा घेरे में ईवीएम सहित तमाम मतदान सामग्रियों के साथ निर्धारित वाहनों पर सवार होकर अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर प्रस्थान कर गये.बारिश को देखते हुए बस की व्यवस्था
इस उपचुनाव में प्रशासन द्वारा मौसम का ख्याल रखते हुए मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंचने के लिए बड़े बसों का इंतजाम किया गया है ताकि आंधी और बारिश से उन्हें बचाया जा सके साथ ही वोटिंग मशीन व अन्य सामग्रियों की भी हिफाजत हो सके. एक बस पर कई निकटवर्ती मतदान केन्द्रों के कर्मियों को एक साथ भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस उप चुनाव में कुल 1,284 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. वही सुरक्षाकर्मियों में मुख्य रूप से एसएसबी एवं सीआरपी के जवान नजर आये.………………………………….
फोटो. 9 पूर्णिया 3- इवीएम लेकर मतदान केंद्र की ओर रवाना होते मतदान कर्मी 4- वाहन से मतदान केंद्र की ओर रवाना होते सुरक्षा कर्मी5, 7- इवीएम पर अंकित संख्या की मिलान करते मतदान कर्मी
6-बसों पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते मतदान कर्मीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है