वीवीआईटी के छात्र तन्मय ने किया नाम रोशन

प्री-रिपब्लिक डे परेड का किया सफल प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 5:22 PM

प्री-रिपब्लिक डे परेड का किया सफल प्रशिक्षण

पूर्णिया. विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्र तन्मय सिंह, जो संस्थान के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के हेड बॉय भी हैं, ने हाल ही में बीआईटी पटना में आयोजित प्री-रिपब्लिक डे परेड का सफलतापूर्वक समापन किया. यह परेड 10 नवंबर 2024 से 19 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. तन्मय ने इस दौरान कठिन ट्रेनिंग पूरी कर अपने संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया.

संस्थान में हुआ सम्मान समारोह

तन्मय की इस उपलब्धि पर संस्थान परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्या विहार के चेयरमैन राजेश मिश्रा, प्रिंसिपल डॉ. सुजीत कुमार, वाइस प्रिंसिपल अनिकेत मानश, रजिस्ट्रार सौरभ सर, ओम प्रकाश सर, कार्यक्रम अधिकारी विवेक राय, निगम कुमार झा और खेल अधिकारी रूबेन सोरेन उपस्थित थे. सम्मान समारोह के दौरान चेयरमैन राजेश मिश्रा ने तन्मय की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, तन्मय ने न केवल हमारे संस्थान का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा बनने का कार्य भी किया है. प्रिंसिपल डॉ. सुजीत कुमार ने कहा, प्री-रिपब्लिक डे परेड में भाग लेना और उसे सफलतापूर्वक पूरा करना गर्व की बात है. तन्मय जैसे प्रतिभावान छात्र हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

परेड के महत्व पर चर्चा

प्री-रिपब्लिक डे परेड भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें चयनित युवा प्रतिभागी भाग लेते हैं. इस परेड के माध्यम से न केवल देशभक्ति और अनुशासन का संदेश दिया जाता है, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय सेवा और देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का भी बोध कराया जाता है.

तन्मय ने व्यक्त की खुशी

तन्मय सिंह बुंदेला ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा बीआईटी पटना में प्री-रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा बनना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा. मुझे जो सिखने और देश के प्रति योगदान देने का अवसर मिला, वह मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहेगा.तन्मय की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे संस्थान ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

फोटो. 26 पूर्णिया 9- सम्मान समारोह में मौजूद संस्थान के चेयरमैन एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version