वीवीआरएस ने हरित पहल व सामुदायिक सेवा के साथ मनायी जयंती

विद्या विहार आवासीय विद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 5:55 PM

पूर्णिया. विद्या विहार आवासीय विद्यालय (वीवीआरएस) ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती को स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया.समारोह की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स और गाइड्स की प्रभात फेरी से हुई, जिसके तहत विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर, विद्यालय की संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा सत्यानंद कुमार और कक्षा 10 की छात्राओं ने गांधीजी की प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया. दोपहर में कक्षा 10 की छात्राओं और कक्षा 4 के छात्रों ने वृद्धा आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने बुजुर्गों को फल, कपड़े और हार्दिक मुस्कान भेंट की. इसके साथ ही माता स्थान चूनापुर मंदिर, पूरन देवी मंदिर पूर्णिया सिटी का भी दौरा किया. इस आयोजन का संचालन प्रभास सरकार, अजिता मिश्रा और इंद्राणी वर्मा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव राजेश चंद्र मिश्रा, निदेशक आरके पॉल, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, प्राचार्य निखिल रंजन, उप-प्राचार्य गोपाल झा, गुरु चरण सिंह,रीता मिश्र, प्रशासक सीके झा, अरविंद सक्सेना, प्रीति पाण्डेय और जनसंपर्क अधिकारी राहुल शांडिल्य आदि शामिल हुए. फोटो. 3 पूर्णिया 15- कार्यक्रम में शामिल संस्थान के पदाधिकारी, शिक्षक एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version