केनगर. झुन्नी इस्तेम्बरार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो. चुन्नू बसीर की 35 वर्षीय पत्नी व वार्ड 11 की वार्ड सदस्य सबिला खातून का ह्र्दयघात से निधन हो गया है. वे मध्य विद्यालय झुन्नी इस्तेम्बरार के निगरानी समिति की अध्यक्ष भी थीं. उनके आकास्मिक निधन से पूरे पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं हम पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार यादव ने पैक्स अध्यक्ष मो. चुन्नू बसीर के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि मृतक सबीला खातून एक नेकदिल इंसान ही नहीं सबों को साथ लेकर चलने वाली महिला थी. उनके समय पर पूरे वार्ड में चौमुखी विकास हुआ है. शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे मो. शरियत आलम, शौकत, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. बसीर, मो. बादशाह, अताबुल, हकीम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है