प्रशिक्षण का वार्ड सदस्यों ने किया बहिष्कार, की नारेबाजी

गैर आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 6:00 PM

बैसा. प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित एकदिवसीय गैर आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का ग्राम पंचायत के उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. वार्ड सदस्यों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो आफाक आलम ने कहा कि चुनाव होने को तीन साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन वार्ड सदस्यों को कोई भी विकास कार्य करने का फंड नही मिला. जब सरकार हमें काम करने ही नहीं देगी तो प्रशिक्षण का क्या मतलब. इसलिए बैसा प्रखंड के 16 पंचायतों के 214 वार्ड सदस्यों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. वही रौटा पंचायत के उपमुखिया मंजर आलम ने कहा कि हम लोगों को वार्ड में जीते तीन साल हो गये, लेकिन अभी तक सरकार की योजनाओं का कोई कार्य या फंड नहीं मिला. ना ही वार्ड सदस्यों की कोई भूमिका मिली है.ना ही किसी पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की जानकारियां दी जाती है. विकास कार्य नहीं होने से वार्ड सदस्यों के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ रही है. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मो आरिफ आलम, अतीकुर्रहमान, नाजिम अंसारी, कैसर आलम सहित सोलह पंचायतों के सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे. फोटो:- 27 पूर्णिया 10-बहिष्कार में शामिल वार्ड सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version