कट्टा व आठ लीटर शराब के साथ 15 वारंटी गिरफ्तार
15 warrantees arrested with pistol and eight liters of liquor
पूर्णिया. लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 15 फरवरी वारंटियों की गिरफ्तारी की गई. इनमें 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एनबीडब्लू के 29 मामले का निष्पादन किया गया. एक कुर्की के मामले का निष्पादन किया गया. इसके अलावा पुलिस ने एक देसी कट्टा, 38,500 रुपये नकद, एक बाइक, आठ लीटर करीब विदेशी शराब और पांच मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिदिन संघन गिरफ्तारी अभियान चलाए जा रहे है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है. इस तरह के तमाम मामलों की मॉनिटरिंग संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे थानाध्यक्ष जो गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं,उन्हें भी प्रतिदिन गिरफ्तारी के लिए टास्क सौंपे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में फरार वारंटी की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करना है. यदि ऐसे आरोपी जो घर में नहीं हैं, उनके परिजनों से सूचना एकत्र करने के पश्चात वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तमाम मामलों की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी की जा रही है.