पूर्णिया. गुरुवार को मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पूर्णिया ने अपशिष्ट से कला ( वेस्ट टू आर्ट) विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से रचनात्मक चीजों का निर्माण कर प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी में नगर आयुक्त कुमार मंगलम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि थे उप नगर निगम आयुक्त पंकज कुमार और जन स्वास्थ्य और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारीअंकिता भारद्वाज. मुख्य अतिथि श्री कुमार मंगलम ने कहा कि अपशिष्ट से कला आंदोलन एक वैश्विक गतिविधियों में शामिल है जो बढ़ती पर्यावरणीय चिंताओं और स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन की आवश्यकता की प्रतिक्रिया के रूप में उभरी है. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पूर्णिया की छात्राओं ने अपशिष्ट पदार्थों से बेहतरीन कलात्मक कृतियां बनाईं हैं. उप नगर निगम आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि वेस्ट टू आर्ट की अवधारणा में पर्यावरण जागरूकता और रचनात्मकता दोनों को बढ़ावा देते हुए बेकार पड़ी सामग्रियों और वस्तुओं को कलात्मक रचनाओं के माध्यम से पुनः उपयोग करना शामिल है. इस विद्यालय की छात्राओं ने यह कर दिखाया है. पूर्णिया की जन स्वास्थ्य और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि अपशिष्ट से कला के तहत् विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करते हुए कला के माध्यम से विभिन्न प्रारूपों या संरचनाओं का निर्माण किया जाता है. विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियां बेजोड़ हैं जो इनकी कलात्मक सोच को दर्शाती है. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पूर्णिया की प्राचार्या मोनिका शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम मिशन लाईफ की संकल्पना को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है. मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने इस कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाने में शामिल सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं को बधाई दी. फोटो. 26 पूर्णिया 2- प्रदर्शनी में मौजूद अतिथि एवं छात्र-छात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है