Loading election data...

राज्यकर्मी का दर्जा मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर

समक्षता पास नियोजित शिक्षकों

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:11 PM
an image

पूर्णिया. समक्षता पास नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर है. दरअसल जिले के 3460 नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक कहलायेंगे. यह सभी शिक्षक समक्षता परीक्षा पास कर चुके हैं. इसी को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय के प्रेरक्षा गृह सहित प्रखंड मुख्यालय में नियोजन पत्र वितरण किया गया. इसमें से 200 से अधिक शिक्षकों को प्रेरक्षा गृह में नियोजन पत्र वितरण किया गया. उक्त शिक्षकों के हाथों में नियोजन पत्र मिलते ही खुशी का इजहार किया. शिक्षकों ने कहा एक लंबी लड़ाई के बाद राज्यकर्मी का दर्जा मिला है. इससे कई लाभ मिलेगें. शिक्षकों ने कहा करीब बीस साल के बाद नियोजनवाद से मुक्ति मिली है. इसके लिए बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा पहले भी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करते थे लेकिन अब पूरे विश्वास व उत्साह के साथ बच्चों को शतप्रतिशत शिक्षा देने का काम करेगें. कहते हैं शिक्षक 1: विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्यकर्मी का नियुक्ति पत्र मिलना लंबे संघर्ष की केवल एक छोटी सी किस्त अदायगी भर है. अपने हकों के लिए हम आगे भी संघर्षशील रहेंगे. फोटो: 21 पूर्णिया 17- सुमित भारती, मवि कमालपुर डगरुआ 2: आज हम सब को नियोजनवाद से मुक्ति मिली है. राज्यकर्मी बनकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. पहले भी बच्चों को ज्ञान देने का काम करते थे. अब ओर भी लगन से बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे. फोटो: 21 पूर्णिया 18- दीपक सिंह भदौरिया, मवि धांगर टोली 3: नियोजन पत्र हाथ में आते ही हमलोग विशिष्ट शिक्षक कहलायेंगे. नियोजित शिक्षक से छुटकारा मिल गया है, अब राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है. इससे काफी खुशी मिली है. फोटो: 21 पूर्णिया 19- पूजा बोस, प्रावि जनकबार कुल्लाखास, कसबा 4: आज का दिन हम सभी विशिष्ट शिक्षकों के लिए बहुत ही बड़ा दिन है. इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं. इससे हमसभी शिक्षकों का हौसला बढ़ा है जिससे बेहतर शिक्षा प्रदान करेगें. फोटो- 21 पूर्णिया 20- मनीष श्रीवास्तव, प्रावि देवीनगर, केनगर 5: नियोजित शिक्षक से मुक्ति मिलते ही अब सबों को एक साथ कई लाभ मिलेगा. इससे काफी खुशी मिली है. बिहार सरकार का यह सराहनीय कदम है. इससे पहले राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त नहीं था. फोटो: 21 पूर्णिया 21- मनोज पासवान, बैद्यनाथ उवि बलिया, भवानीपुर फोटो. 21 पूर्णिया 22- विशिष्ट शिक्षकों को नियोजन पत्र देते डीइओ शिवनाथ रजक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version