विकास के सवाल पर हम नीतीश कुमार के साथ हैं : शंकर सिंह

नव निवार्चित विधायक ने सीएम से की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:34 PM

शपथ लेने से एक दिन पूर्व नव निवार्चित विधायक ने सीएम से की मुलाकात

पूर्णिया. जिले के रूपौली विधानसभा उपचुनाव में नव निर्वाचित विधायक शंकर सिंह सोमवार को शपथ लेंगे. शपथ लेने से पूर्व उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और अपने क्षेत्र की मूल समस्याओं को उनके समक्ष रखा. सीएम से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि सीएम से काफी सौहादपूर्ण वातावरण में उनकी मुलाकत हुई. उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए कहा कि रूपौली में विकास कार्य तो हुए हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे कार्य अधूरे पड़े हैं. इस वजह से अभी भी दूसरे विधानसभा की तुलना में रूपौली अभी भी पिछड़ा है. उन्होंने बताया कि सीएम ने उनकी बातों को गौर से सुनने के बाद हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उनके साथ विधायक की पत्नी जिप सदस्य प्रतिमा कुमारी भी थीं. विधायक शंकर सिंह ने कहा कि वह सोमवार को बिहार विधानसभा में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि निर्दलीय होने की वजह से वे किसी दल में फिलहाल शामिल नहीं हो सकते लेकिन विकास के सवाल पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का काफी विकास हुआ है. हम उनके विकास कार्यों से प्रभावित हैं. हम चाहते हैं कि उनके मार्गदर्शन में मेरे क्षेत्र का तेजी से विकास हो. विधायक ने कहा कि मेरे लिए क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है और क्षेत्र की जनता मेरे लिए भगवान हैं. हम जो भी निर्णय लेंगे, अपने क्षेत्र की जनता से पूछकर लेंगे. अभी हमारा सारा फोकस रूपौली का विकास है.

फोटो- 21 पूर्णिया 22- मुख्यमंत्री को बुके देते विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version