पीएम के मन की बात से मिलती है उपलब्धियों की जानकारी : खेमका

विधायक विजय खेमका ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 5:30 PM

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने से देश की विशेष उपलब्धियों की जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि महीने के अंतिम रविवार को जनता के साथ रेडियो पर बात कर प्रधानमंत्री जनता से मन की बात में अवगत होते हैं. विधायक श्री खेमका मधुबनी गांधीनगर में प्रेमजी निवास पर प्रधानमंत्री के लोकप्रिय प्रेरक कार्यक्रम मन की बात के 118वें संस्करण प्रेमजी निवास पर प्रधानमंत्री के लोकप्रिय प्रेरक कार्यक्रम मन की बात के 118 वें संस्करण सुनने के बाद स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ताओं से उक्त बातें कही. इस अवसर पर विधायक खेमका गांधी नगर, हाउसिंग कॉलोनी निवासियों की स्थानीय कठिनाइयों से अवगत हुए तथा समाधान करने का भरोसा दिलाया. खेमका ने थेलेसिमिया रोगी कक्षा आठ के छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है. आने वाले समय में पूर्णिया को विकसित बनाना मेरा संकल्प है. मन की बात कार्यक्रम में प्रेम कुशवाहा, अशोक सिंह,, बबलू कुमार, रामनारायण मेहता, राजेश मिश्रा, राम प्रकाश प्रसाद, इन्द्रजीत कुमार, डॉ. संजीत शिप्रिया, शलेन्द्र सिंह, रुपेश सिंह, कुणाल सिन्हा, भाजपा नेता सुजीत सिन्हा, सचिन राय, अमृत चौरसिया, अजित सिन्हा, नगर अध्यक्ष गोपाल सिन्हा उपस्थित थे. फोटो. 19 पूर्णिया 10- कार्यक्रम में मौजूद विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version