छात्रों ने कहा-हम न पेड़ काटेंगे न किसी को काटने देंगे
ग्रीन पूर्णिया ने मध्य विद्यालय बोड़रही में किया पौधरोपण
ग्रीन पूर्णिया ने मध्य विद्यालय बोड़रही में किया पौधरोपण
स्कूल के तमाम छात्रों को दिलायी गई पेड़ न काटने की शपथ
पूर्णिया. जिले के बनमनखी अनुमंडल के बोड़ारही ग्राम पंचायत के मध्य विद्यालय बोड़ारही के स्कूली छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में न केवल पौधे लगाए बल्कि नौनिहालों ने पेड़ न काटने का भी संकल्प लिया. स्कूली छात्रों ने कहा कि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि हमें गर्मी और तेज धूप से भी बचाते हैं. हम अपने आसपास के पेड़ों को अब न कटने देंगे और न ही काटेंगे. दरअसल, ग्रीन पूर्णिया की बनमनखी शाखा ने बोड़ारही मध्य विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया. इसमें ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के अलावा पूर्णिया शाखा के सदस्यों सहित बनमनखी शाखा के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ग्रीन पूर्णिया की पूर्णिया शाखा और बनमनखी शाखा के सदस्यों ने बोड़ारही मध्य विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल ग्राउंड में विभिन्न प्रजाति के करीब 150 पौधे लगाए. वहीं इस दौरान ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने स्कूली बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सूर्य की पराबैगनी किरणों से हमारी धरती एवं उसपर रहने वाले जीव-जंतुओं को बचाते हैं. इसके साथ ही पेड़ तापमान को भी संतुलित रखते हैं. डॉ. गुप्ता ने बच्चों को बताया कि पेड़ बादलों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जिससे बारिश होती है. डॉ. गुप्ता ने पौधरोपण अभियान के दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं को पेड़ न काटने की शपथ दिलाई. वहीं इस अभियान के दौरान विद्यालय प्रधान मनोज कुमार ने स्कूल के अन्य शिक्षकों के साथ ग्रीन पूर्णिया का सहयोग किया. प्रधानाध्यापक ने स्कूल में पौधरोपण करने पर ग्रीन पूर्णिया की टीम को धन्यवाद दिया. पौधरोपण अभियान के दौरान गुड्डू चौधरी, पंकज यादव, रविशंकर तिवारी, दीपक, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद जयासवाल, मुकेश झा, संजीव मिश्रा, विकास कुमार, संजय और राज ने मुख्यरूप से हिस्सा लिया.फोटो – 29 पूर्णिया 1- विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. एके गुप्ता व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है