एनडीए की जीत पर हम कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष, बांटी मिठाइयां

इमामगंज सहित सभी चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:09 PM

पूर्णिया. इमामगंज सहित सभी चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. दरअसल, पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव के आवासीय कार्यालय में रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की शानदार जीत और यूपीए की करारी हार हुई है वह देश मे नरेंद्र मोदी जी और राज्य में नीतीश जी के विकास कार्य की जीत है. कहा कि हम ने इमामगंज में जीत दर्ज कर साबित किया है कि जीतन राम मांझी जी आज भी शोषितों, वंचितों, महादलितों के सर्वमान्य नेता हैं. श्री यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में पार्टी अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर पार्टी के लव महलदार,बबिता देवी, मंटू पासवान,सच्चिदा कुमार, इंदल ऋषि,विद्यानंद महतो,विजय राम,विष्णुदेव महतो,भरत यादव, उमाशंकर उरांव,लक्ष्मण यादव, विश्वनाथ चौहान,सदानंद साह,सुबोध ठाकुर,सुबोध ऋषि,शशि यादव आदि मौजूद थे. फोटो. 25 पूर्णिया 13-खुशी मनाते पार्टी कार्यकर्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version