बदल रहा है मौसम का मिजाज, नये साल में बढ़ेगा सर्दी का सितम
नये साल में बढ़ेगा सर्दी का सितम
पूर्णिया. मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के इंडेक्स की मानें तो अगले दो दिनों के लिए ठंड कमजोर पड़ सकती है जबकि नये साल का सबेरा सर्दी के साथ शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के इंडेक्स के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान में बढ़त होगी जबकि अधिकतम तापमान एक डिग्री तक नीचे आ सकता है. शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इंडेक्स के मुताबिक रविवार को कोहरा का असल रह सकता है. शनिवार कोजारी मौसम इंडेक्स के अनुसार आगामी 31 दिसम्बर तक न्यूनतम 10 से 11 एवं अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच रहेगा जबकि तीन जनवरी तक न्यूनतम तापमान 9 से 10 के बीच आ जाएगा. शनिवार 28 दिसम्बर की दोपहर लोगों ने मौसम में हल्की गर्माहट का अहसास किया. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो नये साल के पहले हफ्ते ठंड बढ़ने की संभावना है. इसका असर शुरुआत से ही दिखेगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान गिरने वाला है जिससे ठंड बढ़ेगी जबकि रात में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है